top of page

लखनऊ में आठ वर्षीय मासूम की मुंह दबाकर हत्या, तालाब से बरामद हुआ शव

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 28 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में मंगलवार शाम से लापता एक आठ वर्षीय मासूम का शव बुधवार सुबह गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी हत्या मुंह दबाकर की गई थी।

परिजनों के मुताबिक, बच्चा मंगलवार शाम करीब छह बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद कोई पता न चलने पर पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह बड़ा बेटा जब शौच के लिए तालाब के पास गया तो उसने छोटे भाई का शव पानी में उतराता देखा और शोर मचा दिया। ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया।

बच्चे के चेहरे और गले पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम में मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने शक के आधार पर दो नशे के आदी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page