लखनऊ कोर्ट में राहुल गांधी ने किया आत्मसमर्पण, सुनवाई के बाद मिली जमानत
- ब्यूरो
- 11 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश हुए। यह पेशी भारतीय सेना पर कथित अमर्यादित टिप्पणी के मामले में हुई, जो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की थी। कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद राहुल गांधी को सुनवाई के उपरांत जमानत मिल गई।
इस मानहानि मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को आरोपी के तौर पर तलब किया था। उन्होंने समन को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
यह केस बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के पूर्व महानिदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा दर्ज कराया गया था। शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह बयान 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेनाओं के बीच अरुणाचल प्रदेश में हुई झड़प से जुड़ा हुआ था।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी ने कई बार यह बयान दिया कि "चीन की सेना हमारे सैनिकों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रही है और भारतीय मीडिया इस पर सवाल तक नहीं कर रहा।" कोर्ट ने प्रथम दृष्टया माना कि इस टिप्पणी से भारतीय सेना, उससे जुड़े लोगों और उनके परिवारों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
इसी आधार पर कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था, जिसके अनुपालन में वे मंगलवार को अदालत में हाजिर हुए और उन्हें जमानत मिल गई।
Comments