लखनऊ के खंदारी बाजार में NIA की छापेमारी : दिल्ली विस्फोट कांड की मुख्य आरोपी डॉ. शाहीन के घर प्रयुक्त उपकरण व दस्तावेज़ जब्त
- ब्यूरो

- 1 दिस॰ 2025
- 1 मिनट पठन

लखनऊ, सोमवार। राजधानी लखनऊ के व्यस्त खंदारी बाजार क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम अचानक दिल्ली विस्फोट कांड की मुख्य आरोपी डॉ. शाहीन के आवास पर पहुंची। टीम के साथ स्थानीय पुलिस तथा केंद्रीय बलों की भारी तैनाती देख क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बन गया।
सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई कई घंटों तक चली। जांच टीम ने घर के विभिन्न हिस्सों की तलाशी लेते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप-मोबाइल और कुछ संवेदनशील सामग्री को अपने कब्जे में लिया। तलाशी के दौरान इलाके के मुख्य मार्गों को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, NIA के अधिकारियों ने तलाशी के बाद डॉ. शाहीन के पिता और भाई से विस्तृत पूछताछ की। उनसे डॉ. शाहीन की हालिया गतिविधियों, संपर्कों और संभावित नेटवर्क के बारे में जानकारी मांगी गई। हालांकि, अधिकारियों ने किसी भी बरामदगी या भविष्य की कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान देने से परहेज़ किया।
कार्रवाई के दौरान घर के बाहर स्थानीय पुलिस बल व क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात रही। आसपास के दुकानदारों और निवासियों को घर व दुकानें खोलने के लिए निर्देशों का इंतज़ार करना पड़ा।इस छापेमारी को दिल्ली विस्फोट मामले की जांच में महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है, जिसके माध्यम से एजेंसी कुछ अहम सुराग जोड़ने का प्रयास कर रही है।
इलाके में छापेमारी की खबर फैलते ही लोगों का जमावड़ा बढ़ने लगा, जिसे देखते हुए पुलिस ने भीड़ को दूर रखने के लिए बैरिकेडिंग की। फिलहाल NIA की टीम जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच में जुटी है और मामले में आगे और कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।





टिप्पणियां