लखनऊ एयरपोर्ट जा रही बोलेरो की डंपर से टक्कर, दो की मौत, पांच घायल
- संवाददाता
- 4 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब बहराइच से लखनऊ एयरपोर्ट की ओर जा रही एक बोलेरो कार की आमने-सामने भिड़ंत एक तेज रफ्तार डंपर से हो गई।
यह दुर्घटना रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे पर दलसराय गांव के पास हुई। बोलेरो में सवार छह लोग लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी सामने से आ रहा डंपर बेकाबू होकर सीधा बोलेरो से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
इस भीषण टक्कर में बोलेरो चला रहे जामिद अली और एक अन्य यात्री सुमैया की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में मोहम्मद अली, साजिदा, रेहाना सहित कुल पांच लोग शामिल हैं। पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, क्योंकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद डंपर सड़क किनारे बनी एक वेल्डिंग शॉप में जा घुसा, जिससे दुकान को भी खासा नुकसान पहुंचा। घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन बहाल कराया।
Comments