top of page

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान: "यूपी में हिंदू सुरक्षित, तो मुसलमान भी सुरक्षित"

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 26 मार्च
  • 2 मिनट पठन

एजेंसी | मार्च 26, 2025


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि राज्य में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित हैं। एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अगर 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार रहता है, तो वह खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार भी उतनी ही सुरक्षा महसूस कर सकते हैं?" उन्होंने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उदाहरण देते हुए कहा कि इतिहास हमें सतर्क रहने की सीख देता है।


"उत्तर प्रदेश में सबसे सुरक्षित हैं मुसलमान"

मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले राज्य में हुए सांप्रदायिक दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से यूपी में सांप्रदायिक हिंसा पूरी तरह खत्म हो गई है। उन्होंने कहा, "2017 से पहले हिंदुओं और मुसलमानों दोनों की दुकानें और घर जलते थे, लेकिन अब दंगे बंद हो गए हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं।"


सनातन धर्म पर बयान

योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति बताते हुए कहा कि हिंदू शासकों ने कभी अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित नहीं किया। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म के अनुयायियों ने कभी किसी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं किया। हमारी संस्कृति सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। पूरी दुनिया को एक परिवार मानने वाली यही भावना हमें अलग बनाती है।"


रामनवमी, ईद और कानून-व्यवस्था

राज्य में त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने इसके लिए एक विशेष एसओपी तैयार की है। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों के बाहर अनावश्यक शोर को नियंत्रित किया है।"

उन्होंने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर यूपी में त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जा सकते हैं, तो बंगाल में क्यों नहीं?"


होली और मुहर्रम पर टिप्पणी

होली के दौरान मस्जिदों को ढकने के लिए तिरपाल के इस्तेमाल पर योगी ने कहा कि राज्य में यह सुनिश्चित किया जाता है कि मस्जिदों पर रंग न पड़े। उन्होंने कहा, "रंग किसी के अस्तित्व को नुकसान नहीं पहुंचाते। जब मुहर्रम के दौरान रैलियां होती हैं, तो उनके झंडों की छाया मंदिरों और हिंदू घरों पर पड़ती है। क्या इससे वे अपवित्र हो जाते हैं?"


मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी धार्मिक स्थल पर रंग गिरता है, तो उसे तुरंत साफ कराया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी धर्मों के लोगों की भावनाओं का सम्मान करती है और सभी को समान सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।



Comentários


Join our mailing list

bottom of page