top of page

उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो से चार मई के बीच आंधी-पानी के आसार

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 5 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी है। खासकर पूर्वी और तराई क्षेत्रों में मौसम में अचानक ठंडक घुल गई है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के कारण लोगों को अप्रैल में फरवरी जैसे मौसम का अनुभव हो रहा है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि मई की शुरुआत में एक नया और प्रभावशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में देखने को मिलेगा। अनुमान है कि 2 से 4 मई के बीच कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का खतरा: गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इनके आसपास के क्षेत्र।


Opmerkingen


Join our mailing list

bottom of page