top of page

मैनपुरी: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का पर्दाफाश, प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कराई जमीन मुक्त

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 23 मार्च
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | मार्च 23, 2025


मैनपुरी – जिले में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग करने वाले भू माफियाओं के मंसूबे प्रशासन ने नाकाम कर दिए। डीएम अंजनी कुमार सिंह को मिली शिकायत के बाद शनिवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया और कब्जाई गई जमीन को मुक्त करा लिया। इस कार्रवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

अवैध कब्जे

डीएम को मिली जानकारी, तुरंत हुई कार्रवाई

नगर पालिका क्षेत्र के धारऊ गांव में गाटा संख्या 822 पर भू माफियाओं ने सरकारी जमीन पर चारदीवारी खड़ी कर अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। पालिकाकर्मियों की अनदेखी के कारण यह गड़बड़ियां होती रहीं, लेकिन किसी ने इस अवैध कब्जे की सूचना डीएम अंजनी कुमार सिंह को दे दी। डीएम ने तुरंत तहसील प्रशासन को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।


जांच में यह जमीन सरकारी पाई गई, जिसके बाद शनिवार को नायब तहसीलदार शौर्य वर्धन राठौड़, लेखपाल मनोज गुप्ता और लेखपाल भानु प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने जेसीबी से चारदीवारी गिराकर अतिक्रमण हटवा दिया और जमीन को मुक्त करा लिया।


सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसडीएम सदर अभिषेक कुमार ने कहा, "सरकारी जमीनों पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। यदि इसमें किसी सरकारी कर्मचारी की मिलीभगत पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। धारऊ में करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है।"



टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page