top of page

मेरठ में सौरभ हत्याकांड: तंत्र-मंत्र के चक्कर में प्रेमी संग पत्नी ने की निर्मम हत्या, सिर काटकर ले गया साहिल

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 21 मार्च
  • 2 मिनट पठन

संवाददाता | मार्च 21, 2025


मेरठ। शहर में हुए सौरभ हत्याकांड के चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं। जांच में यह हत्या तांत्रिक क्रिया और अंधविश्वास से जुड़ी पाई गई है। आरोप है कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के चार टुकड़े कर उसे ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया।

सौरभ हत्याकांड 

हत्या के बाद साहिल, सौरभ का कटा सिर अपने कमरे में ले गया, जहां उसने कथित तंत्र-मंत्र की क्रियाएं कीं। पुलिस ने जब साहिल के कमरे की जांच की, तो वहां डरावने चित्र, ड्रैगन की आकृतियां और तंत्र-मंत्र से जुड़े चिन्ह मिले। उसके कमरे में बिल्ली भी पाली गई थी, जिसे केवल खाना देने के लिए वह बाहर निकलता था। आसपास के लोगों के मुताबिक, घटना वाली रात उसके कमरे की लाइट सुबह तक जलती रही थी।


मां ने किया बेटी को पुलिस के हवाले

हत्या के बाद मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी को पूरी सच्चाई बताई, जिसके बाद परिवार ने खुद बेटी को पुलिस के हवाले कर दिया। पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा, "ऐसी बेटी समाज में रहने लायक नहीं है। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि हमारे दामाद सौरभ की आत्मा को शांति मिले।"


पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल अधीक्षक के मुताबिक, मुस्कान रातभर बेचैन रही और खाना भी नहीं खाया। सुबह उसने अपनी बेटी पीहू से मिलने की गुहार लगाई


साहिल ने मुस्कान को बना दिया था अंधविश्वासी और नशेड़ी

परिवार का आरोप है कि साहिल ने तंत्र-मंत्र के जरिए मुस्कान को अपने वश में कर लिया था। इतना ही नहीं, उसने मुस्कान को नशे का आदी बना दिया और उसकी छह साल की बेटी पीहू से भी दूर कर दिया

पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े तांत्रिक एंगल और साहिल के बैकग्राउंड की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, साहिल के अंधविश्वास से जुड़ी कई और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।



Comments


Join our mailing list

bottom of page