मेरठ: प्यार, बेवफाई और कत्ल – 'कातिल मुस्कान' की खौफनाक दास्तान
- संवाददाता
- 20 मार्च
- 2 मिनट पठन
संवाददाता | मार्च 20, 2025
मेरठ में एक चौंकाने वाली हत्या ने सनसनी फैला दी है। 28 वर्षीय मुस्कान, जो कभी चुलबुली लड़की के रूप में जानी जाती थी, अब 'कातिल हसीना' के नाम से कुख्यात हो चुकी है। पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला से शिमला के मंदिर में शादी रचाई और बेफिक्र होकर हनीमून मनाने चली गई। इस हत्याकांड की कहानी प्यार, जुनून और विश्वासघात की खौफनाक मिसाल पेश करती है।

स्कूल का प्यार बना मौत की वजह
मुस्कान की मुलाकात सौरभ से 2015 में हुई थी, जब उसकी मां रेणू देवी ज्योतिषीय सलाह के लिए मुस्कान के नाना के पास जाया करती थीं। वहीं दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद शादी और बच्चे के साथ एक खुशहाल जिंदगी का सपना देखा गया, लेकिन कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया।
पति की हत्या, प्रेमी से शादी और सवालों के घेरे में मुस्कान
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने साहिल शुक्ला के साथ शादी कर ली और हनीमून के लिए मनाली और कसोल का रुख किया। 13 दिनों के इस सफर के दौरान उसने अपने माथे से सिंदूर तक नहीं हटाया, जिससे दुनिया को धोखे में रखा गया कि वह अब भी सौरभ की पत्नी है। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल किए, तो मुस्कान ने चुप्पी साध ली, लेकिन उसकी आँखों में बेखौफ तेवर साफ नजर आ रहे थे।
कैसे बना मासूम प्यार खूनी साजिश?
इस हत्याकांड ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। क्या यह केवल प्यार में पागलपन था या फिर कोई गहरी साजिश? पुलिस अब इस केस की तह में जाने की कोशिश कर रही है, जबकि पूरा शहर इस खौफनाक प्रेम कहानी को लेकर स्तब्ध है।
Comments