मायावती ने बुलाई बड़ी बैठक, आकाश आनंद की वापसी पर होगा मंथन
- संवाददाता
- 16 अप्रैल
- 2 मिनट पठन
संवाददाता | अप्रैल 16, 2025
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में वापसी के बाद 16 अप्रैल को लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में एक अहम समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में मंडल और जिला स्तर के 300 से अधिक पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बैठक में आकाश आनंद की वापसी और भविष्य की भूमिका को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।

बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें मंडल व जिला इंचार्जों के साथ सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। आकाश आनंद भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हो सकते हैं। वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मायावती पहले से ही नियमित समीक्षा बैठकें कर रही हैं, लेकिन आकाश की वापसी के कारण 16 अप्रैल की बैठक को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
आकाश की वापसी का होगा औपचारिक ऐलान
सूत्रों के अनुसार, मायावती इस बैठक में आकाश की पार्टी में वापसी के कारणों को स्पष्ट रूप से रख सकती हैं। उल्लेखनीय है कि बीते महीने आकाश को उनके ससुर डॉ. अशोक सिद्धार्थ की कथित अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। 25 मार्च को हुई बैठक में मायावती ने पदाधिकारियों को इस निर्णय के पीछे की वजहें विस्तार से बताई थीं।
अब जबकि आकाश ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार किया है, मायावती ने इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर उनकी वापसी को लेकर जानकारी साझा की है। बुधवार को होने वाली बैठक में वह इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को देंगी, जिससे वे जनता के सवालों का सटीक जवाब दे सकें।
अहम पद मिलने की अटकलें
सूत्र यह भी संकेत दे रहे हैं कि आकाश आनंद को पार्टी में दोबारा कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि, परिवारवाद को लेकर उठते सवालों के मद्देनजर मायावती फिलहाल कोई बड़ा फैसला टाल सकती हैं। फिर भी पार्टी में मायावती के भाई आनंद कुमार की प्रभावशाली भूमिका को देखते हुए आकाश को भी नई जिम्मेदारी मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
इस बैठक के बाद बसपा के भीतर नए समीकरण बन सकते हैं और पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी दिशा तय हो सकती है।
Σχόλια