महाकुंभ यात्रियों की बस डंपर से टकराई, चालक समेत तीन की मौत, 13 घायल
- संवाददाता
- 12 फ़र॰
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | फरवरी 12, 2025
फतेहपुर। नई दिल्ली के उत्तम नगर से महाकुंभ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही एक ट्रैवल बस कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ के पास बस पीछे से एक गिट्टी भरे डंपर से टकरा गई और उसमें फंसकर करीब एक किलोमीटर तक घिसटती चली गई।

हादसे में बस चालक विवेक, यात्री प्रेम कांत झा और सतीश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को पहले पीएचसी गोपालगंज ले जाया गया, फिर गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया।
Komentar