top of page

बाइक का चालान काटने पर भड़के विद्युतकर्मी, थाने की बिजली काटकर पुलिस को किया अंधेरे में रहने पर मजबूर

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 1 अप्रैल
  • 2 मिनट पठन

संवाददाता | अप्रैल 1, 2025


अलीगढ़ | उत्तर प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा एक संविदाकर्मी की बाइक का चालान काटे जाने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने का कनेक्शन ही काट दिया। देर रात तक पुलिसकर्मी अंधेरे में बैठे रहे, जबकि थाना प्रभारी इस पूरे घटनाक्रम से अनजान बने रहे।

बिजली

क्या है पूरा मामला?

घटना पिसावा थाने की है, जहां बिजली विभाग के संविदाकर्मी सुशील कुमार बाजार में लाइन ठीक कर रहे थे। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी कर दी, जिसे पुलिस ने गलत पार्किंग मानते हुए ₹500 का चालान काट दिया। इस कार्रवाई से नाराज विद्युतकर्मी कुछ ही देर बाद थाने पहुंचे और बकाया बिल का हवाला देते हुए थाने की बिजली काट दी।


विद्युत विभाग का तर्क

भैंसा टोल प्लाजा के जेई निहाल सिंह ने कहा, "जब पुलिस हमारे कर्मचारियों का चालान कर सकती है, तो विद्युत विभाग भी अपने बकाया की वसूली के लिए कनेक्शन काट सकता है।" बताया जा रहा है कि थाने पर ₹3.62 लाख का बिजली बिल बकाया था, जिसके चलते बिजली काटी गई।


विद्युतकर्मियों ने पुलिस पर लगाए आरोप

विद्युतकर्मियों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर उनके साथ अनुचित व्यवहार करती है। लाइनमैन राजकुमार ने कहा, "संविदाकर्मी पुलिस के एक फोन पर दिन-रात बिजली दुरुस्त करने पहुंचते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ बदसलूकी की जाती है।"


बिजली आपूर्ति बाधित, लोग परेशान

इस बीच, अलीगढ़ के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

  • रामनगर क्षेत्र – चार घंटे तक बिजली गुल, नौ हजार लोग प्रभावित

  • विद्या नगर, हाथरस अड्डा, नौरंगाबाद – फाल्ट के कारण आपूर्ति ठपगर्मी बढ़ने के साथ ही अघोषित बिजली कटौती की समस्या गंभीर होती जा रही है।


मुख्य अभियंता बदले

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता ई. पंकज गोयल के सेवानिवृत्त होने के बाद अशोक कुमार वर्मा को उनकी जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने उनके बेहतरीन कार्य और निगम को अधिक राजस्व दिलाने की क्षमता को देखते हुए यह नियुक्ति की है।



Comments


Join our mailing list

bottom of page