top of page

बरेली: सिपाही ने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूला, गले में लगाया था तीन तरह का जहरीला इंजेक्शन

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 28 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | फरवरी 28, 2025 बरेली: यूपी पुलिस के सिपाही रवि कुमार ने अपनी पत्नी मीनू की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रवि ने अपने दो साथियों की मदद से पत्नी के गले में तीन तरह के जहरीले इंजेक्शन लगाए थे। पुलिस ने गुरुवार देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल इंजेक्शन व मृतका के जेवर भी बरामद कर लिए

crime

हत्या के बाद रचा झूठा हमला

हत्या के बाद रवि ने खुद को बचाने के लिए फर्जी हमले की साजिश रची। उसने अपने सिपाही दोस्त संजय को फोन कर बताया कि फरीदापुर में मंदिर के पास कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। जब संजय मौके पर पहुंचा, तो देखा कि कार की अगली सीट पर मीनू बेसुध पड़ी थीं, जबकि रवि पास के बाग में गिरा हुआ था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मीनू को मृत घोषित कर दिया


हत्या के पीछे क्या थी वजह?

पुलिस पूछताछ में रवि ने हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली। हत्या की वजह और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस इस मामले का पूरा खुलासा करेगी और तीनों आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा

Comments


Join our mailing list

bottom of page