फर्जी आईएएस गिरफ्तार, पांच लग्जरी कारें बरामद
- संवाददाता
- 1 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

वजीरगंज पुलिस ने बुधवार सुबह कारगिल पार्क के पास वाहन चेकिंग के दौरान खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नोएडा सेक्टर-35 गरिमा विहार निवासी सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मऊ जिले के सराय लखंसी का रहने वाला है और गोमतीनगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ड में भी उसका मकान है।
तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास से आईएएस का फर्जी पहचान पत्र, सचिवालय पास, लाल-नीली बत्ती लगी कार, जाली दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से पांच लग्जरी गाड़ियां भी मिलीं।
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान जब कार रोकी गई तो आरोपी पीछे की सीट पर बैठा मिला और खुद को आईएएस बताकर रौब जमाने लगा। वह कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियां