प्रयागराज: होलिका दहन को लेकर बवाल, दो समुदायों में झड़प, चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- संवाददाता
- 16 मार्च
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | मार्च 16, 2025
प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में होलिका दहन को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सरोज और उनके साथी सतीश चंद्र पर हमला किया गया। इस दौरान दोनों को लाठी-डंडों से पीटा गया और कथित रूप से उनकी जेब से पैसे निकाल लिए गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जहां भाजपा समर्थकों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि पुलिस ने दूसरे समुदाय के लोगों को छोड़ दिया, जबकि मंडल अध्यक्ष व उनके साथी के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
बढ़ते तनाव को देखते हुए एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया और डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने भाजपा समर्थकों को शांत कराने का प्रयास किया। देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा, हत्या के प्रयास, डकैती, एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, पुलिस की लापरवाही को देखते हुए क्षेत्रीय दारोगा आनंद वर्मा, समीर, कांस्टेबल सुधीर कुमार और जामवंत को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि थाना प्रभारी वीरेंद्र मिश्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
Comments