प्रयागराज में भगदड़ से हड़कंप, 14 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
- संवाददाता
- 29 जन॰
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | जनवरी 29, 2025
महाकुंभ | प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार देर रात भगदड़ मचने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद प्रशासन ने संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी, जबकि 70 से ज्यादा एंबुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने में जुट गईं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और संगम की बजाय नजदीकी घाटों पर स्नान करने की अपील की। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे प्रशासनिक बदइंतजामी और वीआईपी कल्चर का नतीजा बताया।
हादसे की दो बड़ी वजहें सामने आईं— अमृत स्नान के कारण कई पांटून पुल बंद थे, जिससे भीड़ बढ़ती गई और बैरिकेड्स में फंसकर कुछ लोग गिर पड़े। इसके अलावा, संगम नोज पर एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग नहीं थे, जिससे भगदड़ मच गई।
मौनी अमावस्या पर करीब 9 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आसपास के जिलों में श्रद्धालुओं को रोकने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि पूरे शहर में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
Commentaires