top of page

नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही से 500 घरों में छाया अंधेरा

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 22 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ree

राजधानी में शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन नगर निगम के ठेकेदार की मनमानी से अलीगंज कॉलोनी के लगभग 500 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिस समय श्रद्धालु मां भगवती की पूजा-अर्चना और भजन में लीन थे, उसी दौरान पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।

दरअसल, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम के ठेकेदार ने पुरनिया उपकेंद्र क्षेत्र में नाले का निर्माण शुरू करने के लिए बिना उपखंड अधिकारी और जूनियर इंजीनियर को सूचना दिए खुदाई शुरू कर दी। इस दौरान 11,000 वोल्ट की भूमिगत विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते कॉलोनी के सेक्टर-एच का बड़ा हिस्सा बिजली संकट की चपेट में आ गया।

जूनियर इंजीनियर पंकज ने बताया कि जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद सूचना दिए बिना की गई खुदाई को लेकर अलीगंज थाने में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त केबल की भरपाई का खर्च भी ठेकेदार से वसूला जाएगा।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page