कांग्रेस बैठक में बवाल, टिकट बेचने के आरोप पर हंगामा, हाथापाई तक पहुंची नौबत
- संवाददाता
- 6 फ़र॰
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | फरवरी 6, 2025
देहरादून | उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को नगर निकाय चुनाव में हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक हंगामे में बदल गई। कई कार्यकर्ताओं ने पार्षद पद के टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए, जिससे माहौल गरमा गया। आरोपों को लेकर बहस इतनी बढ़ी कि स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई।

महापौर पद के प्रत्याशी बैठक से वॉकआउट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में महापौर पद के प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल और उनके समर्थक नाराज होकर बैठक छोड़कर बाहर चले गए। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और महानगर अध्यक्षों पर भी टिकट बिक्री में संलिप्तता के आरोप लगाए।
बड़े नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप
बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कई वार्डों में प्रत्याशियों को महज 100-200 वोट मिले, जिससे टिकट आवंटन पर सवाल उठे। आरोप लगाया गया कि टिकट लाखों रुपये में बेचे गए, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भी नाराजगी जताई।
प्रदेश अध्यक्ष ने साक्ष्य मांगा, मामला और बिगड़ा
करन माहरा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि उनके पास टिकट बिक्री के प्रमाण हैं तो वे पेश करें, अन्यथा निराधार आरोप न लगाएं। इस पर गुस्साए कार्यकर्ता और भड़क गए, जिससे बैठक में और हंगामा हो गया।
पार्टी ने आरोपों को किया खारिज
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी ने कहा कि बैठक सिर्फ पार्षद प्रत्याशियों के लिए थी, लेकिन अन्य कार्यकर्ताओं के दखल से गरमागरमी हुई। उन्होंने टिकट बिक्री के आरोपों को बेबुनियाद बताया। हालांकि, बैठक के दौरान पार्टी कार्यालय और पार्किंग तक हंगामा जारी रहा, जिससे कांग्रेस में गहरे मतभेद उजागर हो गए।
Comments