यूकेएसएसएससी पेपर लीक: जुराब में मोबाइल छुपाकर परीक्षा में पहुंचे खालिद, बहन संग गिरफ्तार
- संवाददाता

- 25 सित॰
- 2 मिनट पठन

यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल करने के लिए खालिद ने मेहनत की बजाय शॉर्टकट का सहारा लिया। इस कोशिश में न केवल वह खुद पकड़ा गया बल्कि अपनी बहन को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हरिद्वार सीआईयू कार्यालय में हुई पूछताछ में खालिद ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
जांच में सामने आया कि परीक्षा वाले दिन खालिद मुख्य गेट पर हो रही कड़ी जांच से बचने के लिए पीछे खेतों से लगे छोटे दरवाजे से जुराब में छुपाया आईफोन 12 मिनी लेकर परीक्षा केंद्र में दाखिल हो गया। परीक्षा कक्ष में उसने प्रश्नपत्र के तीन पन्नों से कुल 12 सवालों के फोटो खींचे और जैमर से बचने के लिए शौचालय में जाकर अपने घर के मोबाइल पर भेज दिए। वहीं से उसकी बहन ने उन्हें आगे प्रोफेसर तक पहुंचाया और पूरा मामला खुल गया।
प्रोफेसर से पुराने परिचय के चलते बना जाल
खालिद मलिक, जो कभी सीपीडब्ल्यूडी में संविदा पर जेई रह चुका है, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर सुल्तानपुर का निवासी है। उसका परिचय 2018 में ऋषिकेश नगर निगम में टैक्स इंस्पेक्टर रह चुकीं और वर्तमान में टिहरी गढ़वाल स्थित अमरोड़ा डिग्री कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन से हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में खालिद ने बताया कि परीक्षा से पहले उसने सुमन से कहा था कि उसकी बहन परीक्षा दे रही है और थोड़ी मदद चाहिए, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह स्वयं भी परीक्षा में बैठ रहा है।
जुराब से निकला फोन, शौचालय से भेजा पेपर रविवार को परीक्षा केंद्र बहादरपुर जट के बाल सदन इंटर कॉलेज में प्रवेश के समय गेट पर गहन जांच हो रही थी। तब खालिद ने आसपास देखा और खेतों की ओर बना छोटा गेट देखकर वहीं से अंदर चला गया। कक्ष में पहुंचकर उसने जुराब से छिपाया फोन निकाला और प्रश्नपत्र के 12 सवालों की तस्वीरें उतार लीं। बाद में शौचालय में जाकर उन्हें घर के मोबाइल पर व्हाट्सएप से भेजा, जहां से उसकी बहन साबिया ने वे तस्वीरें प्रोफेसर सुमन को भेज दीं।





टिप्पणियां