दहेज हत्या का आरोप: मर्चेंट नेवी अफसर गिरफ्तार
- संवाददाता

- 7 अग॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी में रहने वाली मधु सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को उसके पति और मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह, निवासी इंदिरानगर सेक्टर डी, की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
फतेह बहादुर सिंह के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी मधु की शादी 25 फरवरी को उन्नाव निवासी अनुराग सिंह से की थी। शादी के बाद से ही अनुराग दहेज की मांग को लेकर मधु को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। मधु का पति उस पर अक्सर हाथ उठाता और उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध भी थे। जब मधु इसका विरोध करती, तो अनुराग उसे बुरी तरह मारता-पीटता था। फतेह बहादुर का यह भी आरोप है कि अनुराग ने कई बार उनसे दहेज की मांग करते हुए फोन किया था, जिसे उन्होंने पूरा भी किया। सोमवार को अनुराग ने उन्हें फोन कर बताया कि मधु ने आत्महत्या कर ली है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।





टिप्पणियां