top of page

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, अस्पताल से पत्नी को देखकर लौट रहे थे घर

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 5 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटे की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती पत्नी को देखकर बाइक से उन्नाव लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह घटना सोमवार देर रात काकोरी थाना क्षेत्र के मोहान रोड स्थित दौली खेड़ा मोड़ पर हुई। उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी धर्मपाल (46) अपने बेटे गोविंद (26) के साथ बाइक से पत्नी को देखने लखनऊ आए थे। देर रात दोनों घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

इंस्पेक्टर सतीश कुमार राठौर ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वाहन की पहचान कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page