झुलसाती धूप और उमस ने बढ़ाई परेशानियां, लखनऊ में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने के आसार
- ब्यूरो

- 9 जून
- 2 मिनट पठन

राजधानी लखनऊ में रविवार को गर्मी चरम पर रही। तीखी धूप और उमस ने मिलकर लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने सोमवार को और अधिक तपिश की चेतावनी दी है। अनुमान है कि दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
सोमवार को पूर्वी हवा चलने के कारण वातावरण में नमी बनी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप की तीव्रता और उमस ने लोगों को बाहर निकलने से रोके रखा। रविवार होने के बावजूद, अधिकांश लोग धूप से बचने के लिए घरों में ही रहे।
11 जून से मौसम में बदलाव की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के मिलन से 11 जून से मौसम में बदलाव के आसार हैं। 11 और 12 जून के दौरान बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
रविवार के तापमान में उछाल
रविवार को अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री बढ़कर 41.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री की बढ़त के साथ 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में
रविवार को लखनऊ के सभी छह वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों — कुकरैल, गोमतीनगर, बीबीएयू, लालबाग, तालकटोरा और अलीगंज — पर हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर दर्ज की गई।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक नजर में:
अलीगंज – 195 (मध्यम)
लालबाग – 180 (मध्यम)
गोमतीनगर – 153 (मध्यम)
तालकटोरा – 131 (मध्यम)
बीबीएयू – 114 (मध्यम)
कुकरैल – 101 (मध्यम)
लखनऊवासियों को आने वाले कुछ दिन गर्मी और उमस के साथ सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, हालांकि 11 जून के बाद हल्की राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।





टिप्पणियां