top of page

जिन्हें फ्लैट नहीं मिले, उनके लिए अब एलडीए और आवास विकास लाएंगे नई सस्ती आवास योजना

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 6 नव॰ 2025
  • 1 मिनट पठन

डालीबाग स्थित माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई प्राइम लोकेशन वाली जमीन पर बने सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के 72 फ्लैटों के लिए आठ हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। बुधवार को फ्लैट आवंटन पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों को इस योजना में फ्लैट नहीं मिल सके, उनके लिए एलडीए और आवास विकास परिषद जल्द ही नई सस्ती आवास योजना लेकर आएंगे।

सरदार पटेल आवासीय योजना के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस अवधि में कुल 8,184 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें जांच के बाद 6,072 पात्र पाए गए। इनके बीच लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद हजारों आवेदक चयन से वंचित रह गए।

यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए थी, जिसमें केवल तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले आवेदक ही पात्र थे। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.55 वर्ग मीटर और कीमत 10.70 लाख रुपये निर्धारित की गई थी। दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा जैसी सुविधाएँ भी इसमें शामिल हैं।

यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं थी, इसलिए लखनऊ के बाहर के लोग भी इसमें आवेदन कर सके। डालीबाग की यह परियोजना बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज जैसे प्रमुख स्थलों से मात्र 5 से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page