गोरखपुर: फर्जी स्टांप गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
- संवाददाता
- 20 मार्च
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | मार्च 20, 2025
गोरखपुर पुलिस ने करोड़ों रुपये के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले फर्जी स्टांप गिरोह पर शिकंजा कसते हुए सरगना नवाब आरजू समेत 10 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह जाली स्टांप, नकली नोट और सरकारी टिकटों की छपाई व बिक्री में संलिप्त था।

गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य अलग-अलग जिलों से जुड़े हुए हैं—चार आरोपी कुशीनगर, चार सिवान, दो गोरखपुर और एक देवरिया से हैं। इनके पास से 6.72 लाख रुपये के फर्जी स्टांप, 72 हजार रुपये के डाक टिकट, तीन मोबाइल और एक क्रेटा कार बरामद की गई है।
सरगना नवाब आरजू पहले भी गिरफ्तार
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना नवाब आरजू, जो बिहार के सिवान जिले के मोफस्सिल नई बस्ती का निवासी है, लंबे समय से नकली स्टांप और टिकटों की छपाई व बिक्री कर रहा था। पुलिस ने पहले भी उसके पिता समेत कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
एटीएस की कार्रवाई और गिरोह का भंडाफोड़
1 सितंबर को एटीएस टीम ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास नवाब आरजू और उसके साथी राजू यादव (निवासी सिवान) को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में नकली स्टांप और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।
जिलाधिकारी की अनुमति के बाद कैंट थाना प्रभारी ने बुधवार को नवाब आरजू और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना है।
Comments