top of page

गाजियाबाद में ज़मीन घोटाला: प्लॉट की जगह मिला बना-बनाया मकान, 43.49 लाख रुपये की ठगी

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 2 मार्च
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | मार्च 2, 2025


गाजियाबाद: नंदग्राम में ज़मीन धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां तीन लोगों से फर्जी रजिस्ट्री कर 43.49 लाख रुपये हड़प लिए गए। जब पीड़ित ज़मीन का कब्ज़ा लेने पहुंचे, तो वहां प्लॉट के बजाय बना-बनाया मकान मिला। पीड़ितों की शिकायत पर नंदग्राम थाने में दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी तरह के और मामले भी जांच में सामने आ सकते हैं।

crime

फर्जी रजिस्ट्री, न कब्जा मिला, न पैसे वापस

दिल्ली के मयूर विहार की एक महिला ने गढ़ी ढरगल गांव में कृष्णपाल नामक व्यक्ति से दो भूखंड खरीदे थे। 30 अप्रैल 2012 को 16.73 लाख रुपये का भुगतान कर रजिस्ट्री कराई, लेकिन वर्षों बाद भी न उन्हें प्लॉट दिखाया गया और न ही कब्ज़ा दिया गया।


जब पीड़िता अपने पति के साथ 25 अगस्त 2024 को कृष्णपाल से पैसे वापस मांगने गईं, तो कृष्णपाल और उसके भाई सुंदरपाल ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके कपड़े फाड़कर उन्हें बेइज्जत करने की भी कोशिश की


पुलिस ने शुरू की जांच, और घोटालों के खुलासे की आशंका

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अन्य पीड़ितों की तलाश भी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में इसी तरह की ज़मीन धोखाधड़ी के और भी मामले सामने आ सकते हैं।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page