केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर विवाद: नर्स से मारपीट के आरोप में चार रेजिडेंट डॉक्टर निलंबित
- संवाददाता

- 23 सित॰
- 1 मिनट पठन

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी से मारपीट के मामले में हड्डी रोग विभाग के चार रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
शनिवार रात ट्रॉमा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग अधिकारी शुभम राव के साथ हाथापाई की थी। उन पर शराब के नशे में होने का भी आरोप है। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर रेजिडेंट डॉक्टर अश्विन, आयुष, निखिल और अंकित वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक वे निलंबित रहेंगे और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। रविवार को नर्सिंग अधिकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए ट्रॉमा सेंटर का घेराव किया। उन्हें सोमवार शाम 4 बजे तक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन समयसीमा पूरी होने तक कार्रवाई न होने पर वे दोबारा ट्रॉमा सेंटर में जुट गए। इसके जवाब में रेजिडेंट डॉक्टर भी अपने साथियों के समर्थन में वहां पहुंच गए।
स्थिति तनावपूर्ण होती देख पैरामेडिकल संकाय के डीन प्रो. के.के. सिंह ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों को ट्रॉमा सेंटर के भीतर और रेजिडेंट डॉक्टरों को बाहर रोककर टकराव टालने की कोशिश की। प्रो. सिंह ने आश्वासन दिया कि किसी भी पक्ष के साथ अन्याय नहीं होगा।





टिप्पणियां