top of page

'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकी ठिकानों पर कड़ा प्रहार – 90 दहशतगर्द ढेर

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 7 मई
  • 2 मिनट पठन

ree

भारत ने एक साहसिक और संगठित सैन्य कार्रवाई के तहत 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस मिशन में भारतीय वायुसेना के नेतृत्व में सेना के तीनों अंगों ने समन्वित रूप से हिस्सा लिया और एक साथ नौ अहम आतंकी अड्डों पर हमला कर लगभग 90 आतंकियों को मार गिराया।

यह कार्रवाई उस समय की गई जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे के मास्टरमाइंडों की पहचान कर ली गई थी। भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने इन आतंकवादी अड्डों की लोकेशन सुनिश्चित की थी, जिसके बाद सैन्य रणनीति के तहत इनपर जवाबी हमला किया गया। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को विशेष रूप से लक्ष्य बनाया गया।

ऑपरेशन के दौरान भारत की वायुसेना ने बहावलपुर, मुदिरके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में स्थित आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर दिया। इस पूरे अभियान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पूरी रात नजर बनाए रहे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी समकक्षों को भी अभियान की जानकारी दी।

दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में भारत की इस कार्रवाई को "सटीक और सीमित दायरे में की गई" बताते हुए कहा गया कि यह हमला केवल आतंकवादी ठिकानों पर केंद्रित था, और इसमें किसी भी आम नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य-संरचना को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

इस हमले के बाद श्रीनगर और अन्य संवेदनशील इलाकों में वायुसेना की निरंतर गश्त जारी है ताकि किसी भी संभावित जवाबी हमले से निपटा जा सके।

'ऑपरेशन सिंदूर' एक बार फिर भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति और सैन्य शक्ति की स्पष्ट मिसाल बनकर सामने आया है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page