top of page

उत्तराखंड परिवहन निगम के स्टाफ की सतर्कता से चार युवतियों की जान बची, संदिग्ध बाइक सवारों के चंगुल से मिली राहत

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 17 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन

संवाददाता | फरवरी 17, 2025


देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गई चार युवतियों की जान उत्तराखंड परिवहन निगम के स्टाफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी से बच गई। युवतियां जब वापसी के लिए बेला कछार बस अड्डे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बस (यूके07-पीए-4395) पकड़ने वाली थीं, तभी उन्होंने रैपिडो बाइक बुक की। लेकिन बाइक सवार युवक उन्हें बस स्टॉप के बजाय एक संदिग्ध स्थान की ओर ले गए

Uttrakhan Pariwahan

युवतियों से संपर्क कर बस स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना

बस के परिचालक हेमराज ने जब तय समय पर युवतियों को बस अड्डे पर नहीं पाया, तो उन्होंने बुकिंग चार्ट से उनका संपर्क नंबर लेकर कॉल किया। युवतियों ने बताया कि वे बाइक पर हैं और जल्द पहुंचेंगी, लेकिन एक घंटे बाद भी नहीं पहुंचीं। जब परिचालक ने दोबारा फोन किया, तो एक युवती ने घबराई हुई आवाज में बताया कि बाइक सवार उन्हें किसी अनजान जगह ले जा रहे हैं और उनकी बाइक रोकने को तैयार नहीं हैं


सर्विलांस के जरिए पुलिस ने युवतियों को सुरक्षित बचाया

परिचालक हेमराज ने तुरंत अपने स्टेशन प्रभारी अजीत कुमार को सूचित किया, जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजा। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस कर चारों युवतियों को सुरक्षित बरामद किया। संदिग्ध बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ जारी है।


बस यात्रियों ने किया हंगामा, परिचालक की सूझबूझ से टला हादसा

परिवहन निगम की वोल्वो बस शनिवार शाम देहरादून से प्रयागराज पहुंची थी और रविवार शाम बेला कछार से वापसी के लिए निर्धारित थी। बस की 44 सीटें पूरी तरह बुक थीं, लेकिन जब 40 यात्री समय पर पहुंचे और चार युवतियां गायब रहीं, तो यात्रियों ने देरी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन परिचालक की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।


महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

इस घटना ने महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि आखिरकार युवतियों को ले जा रहे बाइक सवारों की मंशा क्या थी, और क्या यह कोई सुनियोजित गिरोह का हिस्सा था?



Comments


Join our mailing list

bottom of page