top of page

उत्तराखंड: कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, भराड़ीसैण पहुंचे सीएम धामी, पुलिस ने किया गार्ड ऑफ ऑनर

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 18 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को भराड़ीसैण पहुंचे। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।

गैरसैंण में विधानसभा सत्र 22 अगस्त तक चलेगा। उधर, मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे कठिनाइयाँ बढ़ सकती हैं। खासकर सड़क मार्ग से गैरसैंण तक पहुंचना अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

विधानसभा सचिवालय की ओर से ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सचिवालय से अधिकारियों और कर्मचारियों का दल रविवार और सोमवार से गैरसैंण रवाना होना शुरू हो गया है। सचिवालय अधिकारियों की एक टीम पहले ही वहां पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम रविवार को रवाना हुई।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page