उत्तर प्रदेश में बदला मौसम, बारिश से मिली राहत; 18 जून से मानसून की दस्तक के आसार
- संवाददाता
- 16 जून
- 2 मिनट पठन

प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को उत्तर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से लू का प्रभाव खत्म होने की संभावना है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से तेज बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं। इसे मानसून की शुरुआती दस्तक माना जा रहा है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रविवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई। वहीं, दक्षिण-पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई। हालांकि वाराणसी 43.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि उरई 42.6 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून को गोरखपुर के रास्ते प्रदेश में मानसून की आधिकारिक दस्तक हो सकती है। इससे पहले प्री-मानसूनी बारिश से तापमान में कमी और उमस में राहत महसूस की जा रही है। 16 जून के बाद से गर्मी से पूरी तरह निजात मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिलों में तेज गर्जना और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
इन जिलों में वज्रपात की आशंका
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सहित पश्चिमी और मध्य यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, बदायूं, संभल, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर समेत अन्य जिलों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Comments