अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, रामलला के करेंगे दर्शन, पीएम-सीएम कार्यालय से हो रही निगरानी
- संवाददाता

- 5 सित॰
- 1 मिनट पठन

अयोध्या: भूटान के प्रधानमंत्री आज विशेष दौरे पर अयोध्या पहुंचे, जहाँ वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय लगातार कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहा है।
भूटान के प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत-भूटान के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने वाला माना जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद से देश-विदेश से कई उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल और विदेशी गणमान्य व्यक्ति रामलला के दर्शन कर रहे हैं।
जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया है। शहर में कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, जबकि राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा जांच के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
भूटान के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या प्रशासन ने परंपरागत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा बनाई है। सूत्रों के अनुसार, वे रामलला के दर्शन के बाद संतों और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
राजनयिक दृष्टिकोण से यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत-भूटान के बीच पहले से ही मजबूत रिश्ते हैं, और धार्मिक-आध्यात्मिक जुड़ाव से यह संबंध और अधिक गहराई प्राप्त करेंगे।





टिप्पणियां