top of page

अब चारबाग की जगह उतरेटिया स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, PGI जाना होगा और आसान, जानिए पूरा अपडेट

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 23 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते तीन ट्रेनों का संचालन अब उतरेटिया स्टेशन तक किया जाएगा। इससे संजय गांधी पीजीआई जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक चारबाग से पीजीआई पहुंचना यात्रियों के लिए मुश्किल होता था, लेकिन उतरेटिया से सफर आसान हो जाएगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग स्टेशन पर कॉन्कोर्स निर्माण की वजह से 31 जुलाई से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

अब चारबाग आने वाली ये तीन ट्रेनें उतरेटिया तक लाई जाएंगी:

  • गाड़ी संख्या 14208 दिल्ली–मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 15128 नई दिल्ली–बनारस एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 15120 देहरादून–बनारस एक्सप्रेस

इन बदलावों से उतरेटिया से PGI जाने वाले यात्रियों को सीधा और आसान विकल्प मिलेगा।

Comments


Join our mailing list

bottom of page