अखिलेश बोलें: आठ लाख का चालान, पुलिस कर रही वसूली, भाजपा सरकार के दिन अब गिनती के बचे
- ब्यूरो
- 15 मिनट पहले
- 1 मिनट पठन

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से सुविधाएं देने के बजाय केवल वसूली करने में लगी है। अखिलेश ने बताया कि उनकी गाड़ी पर ओवर स्पीडिंग का आठ लाख रुपये का चालान काटा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पूरी व्यवस्था को अपने हिसाब से चला रही है और पुलिस खुलेआम पैसा वसूल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें जो गाड़ी उपलब्ध कराई गई है, वह भी ठीक हालत में नहीं है। वहीं, जीएसटी दरों में बदलाव को उन्होंने चुनावी रणनीति करार दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि मुनाफाखोरी कम नहीं हो रही है, जबकि "मेक इन इंडिया" का नारा देने वाले नेता बाजारों को चीनी सामान से भर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि चीन का माल उत्तर प्रदेश की "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" योजना को पूरी तरह कमजोर कर देगा।
चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने उसे "जुगाड़ आयोग" बताया और कहा कि आयोग भाजपा के लिए वोटों का इंतजाम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इनकी चोरी अब जनता के सामने आ चुकी है। अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं और आगामी प्रधानी चुनाव में वोट चोरी संभव नहीं होगी।
छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को उन्होंने निंदनीय और अपमानजनक करार दिया। साथ ही कहा कि मौजूदा सरकार में हर वर्ग परेशान है और भ्रष्टाचार व वसूली हर स्तर पर बढ़ गई है।
टिप्पणियां