69 हजार शिक्षक भर्ती में हंगामा: अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम आवास पर किया प्रदर्शन, लगाए ‘केशव चाचा न्याय करो’ के नारे
- संवाददाता

- 19 अग॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ में मंगलवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से नाराज़ उम्मीदवार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही। अभ्यर्थी लगातार ‘केशव चाचा न्याय करो...’ जैसे नारे लगाते रहे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं हुईं, जिससे आरक्षित वर्ग के कई अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गए। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद फैसला उनके पक्ष में आया, लेकिन सरकार ने उसे लागू नहीं किया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, जहां भी सरकार सक्रिय रूप से अपना पक्ष रखने से बच रही है।





टिप्पणियां