top of page

69 हजार शिक्षक भर्ती में हंगामा: अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम आवास पर किया प्रदर्शन, लगाए ‘केशव चाचा न्याय करो’ के नारे

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 19 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ में मंगलवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से नाराज़ उम्मीदवार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही। अभ्यर्थी लगातार ‘केशव चाचा न्याय करो...’ जैसे नारे लगाते रहे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं हुईं, जिससे आरक्षित वर्ग के कई अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गए। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद फैसला उनके पक्ष में आया, लेकिन सरकार ने उसे लागू नहीं किया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, जहां भी सरकार सक्रिय रूप से अपना पक्ष रखने से बच रही है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page