लखनऊ। सोमवार को चौक स्टेडियम में चल रही लाला उमराव मेमोरियल सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में टेक्टरों एफसी ने डिवाइन एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 2- 1 से हरा दिया।
डिवाइन एफसी ने शुरू में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया लेकिन टाई ब्रेकर में टेक्टरों ने बाज़ी मार ली।
प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर टेक्टरों टीम के अर्णव, बेस्ट डिफेंडर डिवाइन के अनुज एवं टॉप स्कोरर का खिताब टेक्टरों के अर्जुन ने जीता। पुरुस्कार वितरण प्रेम मिष्ठान भंडार के संचालक विनय यादव एवं लखनऊ फुटबॉल फेडरेशन ने सचिव कन्हैया लाल द्वारा किया गया।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा लखनऊ फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में कराया गया था।शहर की सभी प्रतिष्ठित टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में चौक का प्रतिष्ठित प्रेम मिष्ठान भंडार सहयोगी रहा।
Comentários