हाईटेंशन लाइन टूटने से 100 गांवों में बिजली गुल, डेढ़ घंटे में बहाल हुई आपूर्ति
- संवाददाता

- 25 जुल॰
- 1 मिनट पठन

मोहनलालगंज। राजधानी लखनऊ के प्रयागराज रोड पर स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र के करीब 100 गांव शुक्रवार सुबह अचानक बिजली संकट की चपेट में आ गए। सुबह करीब 8:30 बजे 33,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूट जाने से यह संकट खड़ा हुआ।
हालांकि विद्युत विभाग की तत्परता के चलते स्थिति बिगड़ने से पहले ही कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे में लाइन की मरम्मत कर दी और लगभग डेढ़ लाख की आबादी को राहत दी गई।
मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने बताया कि यह ओवरहेड लाइन ट्रांसमिशन उपकेंद्र पीजीआई से मोहनलालगंज उपकेंद्र तक जाती है। खुजहट्टा गांव के पास तकनीकी खामी के कारण तार टूट गया था, जिसे सुबह 10:00 बजे तक ठीक कर दिया गया।
इस घटना से मोहनलालगंज कस्बा सहित मऊ, सिसेंडी, गौरा, इमलिहाखेड़ा, उत्तरगांव, मीनापुर, केसरीखेड़ा, गनियार, महेशखेड़ा, हीरालालखेड़ा, हरीखेड़ा, मनोहरापुर, सुल्सामऊ, हिलगी, भदेसुआ, तिलोकपुर, रानी सुभद्राखेड़ा, शंकरखेड़ा, ललूमर समेत कई गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।





टिप्पणियां