top of page

सीएम योगी ने युवा कॉन्क्लेव का किया उद्घाटन, उद्यमिता के लिए लाखों युवाओं को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 1 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

ree

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। यह आयोजन प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए उद्यमिता की दिशा में नए अवसरों के द्वार खोलेगा। इस मंच पर फ्रेंचाइज़ी प्रदाता, वित्तीय संस्थान, औद्योगिक ब्रांड्स, नीति निर्माता, प्रशिक्षक और निवेशक एक साथ मौजूद रहेंगे।

150 नए बिजनेस आइडिया, 5 लाख में शुरू हो सकते हैं कारोबार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी अभियान युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अभिनव प्रयास है, जिसकी शुरुआत एक वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने बताया कि इस अभियान को मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद अब इसमें 150 ऐसे सफल बिजनेस आइडिया जोड़े जा रहे हैं, जिन्हें मात्र पांच लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है।

कॉन्क्लेव में पहली बार विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया है और 1100 छात्र इसमें भाग ले रहे हैं, जो भविष्य में उद्यमी बनेंगे। साथ ही, रूफटॉप सोलर मेंटेनेंस उद्यम की भी आज से शुरुआत की गई है। उनका लक्ष्य है कि अगले एक वर्ष में 10 लाख नए उद्यमी तैयार किए जाएं।

वन-स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म की अवधारणा

उद्योग विभाग के आयुक्त एवं निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह कॉन्क्लेव एक वन-स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार किया गया है, जहां किसी भी युवा को आइडिया से लेकर व्यवसाय शुरू करने तक की पूरी प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है।

Comments


Join our mailing list

bottom of page