top of page

सात साल की बच्ची की संदिग्ध हत्या, मां पर हत्या का शक; प्रेमी के साथ रह रही थी महिला

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 15 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

ree

लखनऊ। कैसरबाग इलाके के खंदारी बाजार में मंगलवार सुबह एक सात साल की बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची अपनी मां रोशनी खान के साथ रह रही थी, जो अपने पति शाहरुख खान को छोड़कर प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन में रह रही थी।

घटना के बाद रोशनी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बेटी की हत्या की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में बच्ची की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।

फिलहाल पुलिस की शक की सुई मां रोशनी पर ही टिक गई है, हालांकि वह अपने पति पर हत्या का आरोप लगा रही है। पुलिस ने रोशनी सहित अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि रोशनी खान ने खुद 112 पर फोन कर बेटी की हत्या की सूचना दी थी। मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page