top of page

लखनऊ: युवती की संदिग्ध मौत, परिवार ने बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 3 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

लखनऊ। महानगर थाना क्षेत्र में एक युवती की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका का शव उसके कथित बॉयफ्रेंड पवन के घर में पाया गया, जिसके बाद परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 302 (हत्या) जोड़ी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती की मौत से पहले घर के भीतर जोर-जोर से चीखने की आवाजें सुनी गईं।

बहन ने सुनाई आंखों देखी घटना

मृतका की बहन ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4 बजे पवन उनके घर आया और कहा कि युवती से उसका विवाद हो गया है। वह युवती को अपने साथ जबरदस्ती भीखमपुर स्थित अपने घर ले गया। संदेह होने पर बहन भी उसके पीछे चली गई। घर पहुंचने पर मुख्य दरवाजा खुला मिला, लेकिन अंदर का दरवाजा बंद था। इसी दौरान अंदर से चीखने की आवाजें सुनाई दीं। किसी तरह वह भीतर पहुंची, तो देखा कि युवती मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी।

आरोपी ने अस्पताल ले जाने से किया इनकार

बहन का आरोप है कि उसने जब पवन से युवती को अस्पताल ले चलने को कहा, तो वह पुलिस केस के डर से मना करने लगा। बाद में जब दबाव डाला गया, तो वह उसे रास्ते में गोमती नदी के किनारे छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद बहन किसी तरह घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी।

पिता को पहले से थी अनहोनी की आशंका

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी और पवन कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन हाल के महीनों में उनके बीच अनबन चल रही थी। उनका कहना है कि पवन ने पहले युवती के साथ जबरदस्ती की और फिर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस सतर्कता बरत रही है।

Comentarios


Join our mailing list

bottom of page