top of page

लखनऊ मेट्रो सेकेंड फेज में बड़ा बदलाव: चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक स्टेशनों की लोकेशन 500 मीटर तक

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 1 दिस॰ 2025
  • 2 मिनट पठन

लखनऊ मेट्रो के सेकेंड फेज़ में बड़े बदलाव किए गए हैं। चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक मेट्रो स्टेशनों की लोकेशन अब अपने तय स्थानों से करीब 500 मीटर तक आगे या पीछे शिफ्ट की जाएगी। अधिकारियों ने यह निर्णय निर्माण स्थल पर उपलब्ध सीमित जगह और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि इस बदलाव से आम यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।


चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो विस्तार के लिए सेकेंड फेज़ की घोषणा पहले ही हो चुकी है। केंद्र से मंज़ूरी मिलने के बाद इस 11.16 किमी लंबे कॉरिडोर का रूट जारी कर दिया गया। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 5800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसे पांच साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि निर्माण कार्य नववर्ष से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ग्राउंड और जियोटेक सर्वे पूरे किए जा चुके हैं और टेंडर की प्रक्रिया भी जारी है।


क्यों बदली जा रही है लोकेशन?


चारबाग में बहुमंजिला बस अड्डा और भूमिगत निर्माण कार्य प्रस्तावित है। ऐसे में मेट्रो स्टेशन का मूल स्थान तकनीकी रूप से कम सुरक्षित माना गया। इसी कारण स्टेशन को पीछे या आगे शिफ्ट किया जाएगा, ताकि यात्रियों की आवाजाही सुचारू और सुरक्षित बनी रहे। यही प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज और चौक चौराहे पर भी अपनाई जाएगी।


तीन चरणों में होगा निर्माण


मेट्रो सेकेंड फेज़ का काम तीन चरणों में पूरा होगा—

  1. बसंतकुंज में 40 एकड़ क्षेत्र में डिपो निर्माण

  2. रूट पर एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण

  3. अंत में अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण


कुल 12 स्टेशन होंगे—7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड


सेकेंड फेज़ में बनने वाले स्टेशन इस प्रकार होंगे:


भूमिगत स्टेशन:चारबाग, गौतमबुद्धनगर, अमीनाबाद, पांडेगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक

एलिवेटेड स्टेशन:ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, बसंतकुंज

विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रयास भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि निर्माण समय पर पूरा हो सके।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page