लखनऊ में रस्क फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक और कर्मचारी की दर्दनाक मौत
- संवाददाता
- 1 दिन पहले
- 2 मिनट पठन

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में शनिवार शाम एक रस्क फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें फैक्ट्री के मालिक और एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। अमौसी स्टेशन रोड पर स्थित स्वीटी फूड्स नामक चार मंजिला फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय फैक्ट्री में मालिक अखिलेश और उनके दस कर्मचारी मौजूद थे। शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। जब ऊंची लपटें उठनी शुरू हुईं, तो अधिकांश कर्मचारी बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अखिलेश और कर्मचारी अबरार आग बुझाने की कोशिश में अंदर ही फंस गए।
आग ने तेजी से पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, और छत पर रखे केमिकल और ऑक्सीजन टैंक में धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों और मकानों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। बाहर खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई।
दमकल विभाग के अधिकारी सीएफओ मंगेश कुमार और एफएसओ सरोजनीनगर की अगुवाई में राहत कार्य दो टीमों में बांटकर शुरू किया गया। एक टीम ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से छत से आग बुझाई, जबकि दूसरी टीम नीचे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही। आग बुझने के बाद जब यह जानकारी मिली कि दो लोग अभी भी अंदर फंसे हैं, तो दमकल कर्मियों ने स्मोक एग्जॉस्ट और वीआर सेट की मदद से फैक्ट्री में प्रवेश किया।
एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने कुछ ही मिनटों में दोनों शवों को बाहर निकाल लिया। मृतकों की पहचान फैक्ट्री मालिक अखिलेश (निवासी मवैया) और कर्मचारी अबरार के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है।
प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।
Comments