top of page

लखनऊ में युवक से धर्म पूछकर मारपीट, आरोपी ने थाने में की पुलिस से भी बदसलूकी

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 5 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ धर्म पूछकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद मुख्य आरोपी ने पुलिस थाने में भी अभद्रता की, जिस पर पुलिस ने उसे शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना 27 अप्रैल की दोपहर करीब 1 बजे की है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ठोकर लगने से उसकी चप्पल टूट गई। वह उसे बदलने के लिए अपने दोस्त के घर गया और कुछ समय बाद वहां से यूनिटी सिटी चौराहे होते हुए अभिनव गर्ल्स कॉलेज की ओर बढ़ने लगा।

इसी दौरान मोटर मैकेनिक चांद सिद्दीकी ने रास्ते में उसे रोक लिया। आरोपी ने युवक की चप्पल को अपनी बताते हुए उसे उतारने को कहा। जब युवक ने इसका विरोध किया तो चांद और उसके दो साथियों ने उसे खींचकर दुकान के अंदर ले जाकर बंद कर दिया।

धर्म पूछकर की पिटाई, जबरन उतारी पैंट

पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने जबरन उसकी पैंट उतरवा दी और उसका धर्म पूछा। जब उसने जवाब देने से इनकार किया, तो उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के लिए जब चांद को थाने बुलाया गया तो वह पुलिस से ही उलझ गया और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। उसने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

फिलहाल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

コメント

コメントが読み込まれませんでした。
技術的な問題があったようです。お手数ですが、再度接続するか、ページを再読み込みしてださい。

Join our mailing list

bottom of page