लखनऊ में मां ने प्रेमी संग मिलकर की 6 साल की मासूम बेटी की हत्या, हत्या के बाद शव के पास मनाई पार्टी
- ब्यूरो

- 16 जुल॰
- 2 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छह साल की मासूम बेटी सोना की बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात कैसरबाग के खंदारी बाजार इलाके में हुई। मां रोशनी खान ने पहले बच्ची को पेट पर बैठकर दबाया, फिर प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर गला घोंट दिया। बच्ची की नाक से खून बहने लगा, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा। हत्या के बाद दोनों ने शव के सामने बैठकर पार्टी भी की और करीब 36 घंटे तक मामले को छिपाए रखा।
जानकारी के अनुसार, रोशनी लंबे समय से अपने पति शाहरूख से अलग रह रही थी और प्रेमी के साथ लिव-इन में थी। वह पहले से ही पति को फंसाने की साजिश रच रही थी और इस नृशंस हत्या को उसी योजना के तहत अंजाम दिया गया। सोमवार रात करीब 3 बजे रोशनी ने पुलिस को फोन कर झूठा दावा किया कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है।
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची। शुरुआत में रोशनी की शिकायत पर पति शाहरूख के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया, लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से छानबीन की और साक्ष्य खंगाले, तो पूरा सच सामने आ गया। पूछताछ में रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि बच्ची की हत्या 36 घंटे पहले की गई थी। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात शाहरूख अपनी बेटी से मिलने आया था। उस दौरान उसका रोशनी से झगड़ा हुआ और वह वापस लौट गया। शाहरूख के जाने के बाद रोशनी ने घर में सो रही बच्ची को निशाना बनाया। अचानक दबाव पड़ने पर सोना चीख उठी, लेकिन मां ने उसकी चीखें अनसुनी कर दीं और गला घोंटकर उसकी जान ले ली।
कैसरबाग इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि घटना में मिले साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है।





टिप्पणियां