top of page

लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के तीन नए मामले आए

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 10 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें पीजीआई के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। संक्रमितों में 42 वर्षीय पुरुष और 27 वर्षीय महिला भी हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री मौजूद है।

पीजीआई के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग के 57 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह 25 मई को गाजियाबाद गए थे और लौटने के बाद बुखार और जुकाम के लक्षण महसूस हुए। जांच कराने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।

सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, नए मरीजों में बादशाह नगर के पेपर मिल कॉलोनी के रहने वाले 42 वर्षीय पुरुष की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी दिल्ली की यात्रा हुई थी और 5 जून से लगातार बुखार की शिकायत थी। निजी लैब में जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनका भी इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।

इसके अलावा, लखनऊ के विनीत खंड गोमतीनगर की 27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। युवती की दिल्ली में 30 मई से 6 जून तक ट्रैवल हिस्ट्री है। 6 जून को तेजस ट्रेन से वह लखनऊ लौट रही थीं। इस दौरान उन्हें बुखार और जुकाम जैसे लक्षण थे। जांच कर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनका भी उपचार होम आइसोलेशन में जारी है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page