top of page

लखनऊ में दर्दनाक हादसा: ट्रांसफार्मर यार्ड में करंट से मासूम की मौत, दुबई में पिता के हाथ से छूटा फोन

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 3 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक सात साल के मासूम की जान चली गई। फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में रहने वाला फहद अपने छोटे भाई फरहान के साथ कॉलोनी के पार्क में खेल रहा था, जब उनकी गेंद पास के ट्रांसफार्मर यार्ड में चली गई। गेंद निकालने के प्रयास में फहद खुले तार से चिपक गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि वह करीब दस मिनट तक बिजली के तार से चिपका रहा, जिससे उसकी चमड़ी तक उधड़ गई। जिस गेट से वह ट्रांसफार्मर यार्ड में दाखिल हुआ, उस पर कोई सुरक्षा जाली नहीं थी। हादसे के बाद फीडर मैनेजर अमरजीत, जो संविदा कर्मचारी था, को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए हुसैनगंज एक्सईएन अरुण कुमार भारती की ओर से एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।

हुसैनगंज खंड के विधानसभा मार्ग उपकेंद्र क्षेत्र में हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मृतक की ताई कमरुलनिशा ने बताया कि फहद सुबह नौ बजे अपने भाई के साथ खेलने गया था। कुछ ही देर में वहां अन्य बच्चे भी पहुंच गए, लेकिन हादसे के वक्त फहद के करंट की चपेट में आने से घबराकर सभी बच्चे वहां से भाग गए। किसी ने भी परिजनों को इसकी जानकारी तुरंत नहीं दी।

कैसरबाग इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक, परिजनों ने इस हादसे में कोई लिखित शिकायत नहीं दी और पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। परिजनों ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना मानते हुए शव को सीधे सुपुर्द-ए-खाक करने का निर्णय लिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को आइस बॉक्स में रखवाकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम को लेकर असमंजस और विवाद की स्थिति बनी रही, जिसके कारण पुलिस को करीब पांच घंटे तक मौके पर मौजूद रहना पड़ा।

बताया जा रहा है कि जब दुबई में कार्यरत फहद के पिता को बेटे की मौत की खबर दी गई, तो वह इतना सदमे में आ गए कि उनके हाथ से मोबाइल फोन तक छूट गया।

Comments


Join our mailing list

bottom of page