top of page

लखनऊ: केजीएमयू के डॉक्टर पर बलात्कार, जबरन धर्मांतरण व गर्भपात के आरोप में गिरफ्तारी, पुलिस ने किया हिरासत में लिया

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 21 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

लखनऊ पुलिस ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर रमीज़ुद्दीन नायक (31) को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपनी महिला सहकर्मी को शादी का झांसा देकर यौन शोषण, बिना सहमति गर्भपात के लिये मजबूर करना और जबरन धर्म परिवर्तन कराने जैसे गंभीर आरोप हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर ₹50,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस ने आरोपी को सिटी स्टेशन के पास पकड़ा और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शिकायत 23 दिसंबर 2025 को चौक थाना में दर्ज की गई थी, जिसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, फिर उसे धर्म बदलने के लिये दबाव डाला तथा बिना उसकी मंज़ूरी के गर्भपात कराया।

पुलिस ने FIR में भ्रष्ट विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध, बिना सहमति गर्भपात, आपराधिक धमकी सहित धार्मिक जबरन परिवर्तन के तहत आरोप लगाया है। जांच में पाया गया कि आरोपी ने संभवतः इसी तरह के अपराध दूसरे पीड़ितों के साथ भी किये हैं और उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page