top of page

लखनऊ एयरपोर्ट पर 15 करोड़ की हाइड्रोपोनिक ड्रग्स के साथ दो यात्री गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 14 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक कैनबिस जब्त की है। यह मादक पदार्थ बैंकॉक से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-104 के जरिए लाया गया था। दो भारतीय नागरिक ड्रग्स की तस्करी में शामिल पाए गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

टीम को शक होने पर दोनों यात्रियों को अलग कर उनके सामान की गहन जांच की गई, जिसमें एल्युमिनियम की परतों में छिपाए गए वैक्यूम सील पैकेट मिले। इनमें कुल 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह ड्रग्स पानी में उगाई जाती है और आमतौर पर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल होती है।

लखनऊ एयरपोर्ट इन दिनों ड्रग्स तस्करी के लिहाज से संवेदनशील साबित हो रहा है। वर्ष 2025 में अब तक यह तीसरा बड़ा मामला है। इससे पहले अप्रैल में दुबई से आई युगांडा की महिला अनीताह नाबाफू वामुकूता के पास से 25 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड पकड़ी गई थी। वहीं, मार्च में थाईलैंड से आई एक अन्य विदेशी महिला से भी इतनी ही कीमत की ड्रग्स बरामद की गई थी।

डीआरआई द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से यह साफ है कि ड्रग तस्करों के लिए लखनऊ एक अहम ठिकाना बनता जा रहा है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page