यूपी पुलिस भर्ती 2026: 32,679 पदों पर तीन साल की आयु छूट, सीएम योगी ने दिया बड़ा राहत भरा निर्णय
- ब्यूरो

- 4 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार ने 32,679 पुलिस भर्ती पदों के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को एक-साल के लिए तीन वर्ष की आयु में राहत (Age Relaxation) देने का बड़ा फैसला किया है। इससे वे अभ्यर्थी जिनकी उम्र पिछली सीमाओं के कारण आवेदन में अटक रही थी, अब इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
सरकारी आदेश के अनुसार यह एक-बार के लिए दी जा रही राहत सीधी भर्ती-2025/2026 अभियान के लिए लागू होगी, जिसमें पुलिस विभाग और जेल विभाग के आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी/सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर जैसे पदों पर भर्ती शामिल है।
पहले जहाँ सामान्य वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 22 वर्ष और महिलाओं की 25 वर्ष थी, अब सभी वर्गों के लिए तीन वर्ष अतिरिक्त छूट मिल गई है, जिससे वे योग्य होने पर आवेदन कर सकेंगे। इससे यूपी के लाखों युवाओं को नौकरी का अवसर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस निर्णय से पहले, अभ्यर्थियों और सांसद/विधायकों द्वारा आयु सीमा को बढ़ाने की मांग सोशल मीडिया और पत्र के माध्यम से उठाई जा रही थी।





टिप्पणियां