मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर मनसा देवी भगदड़ के घायलों का जाना हालचाल, परिजनों को दिलाया भरोसा
- संवाददाता

- 28 जुल॰ 2025
- 1 मिनट पठन

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में घायल हुए 15 श्रद्धालुओं को इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। रविवार अपराह्न मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों का हालचाल लेने एम्स पहुंचे।
उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल से सभी मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।
सीएम धामी ने कहा कि घायलों को हरसंभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सरकार की पूरी टीम पीड़ितों की मदद में जुटी हुई है।





टिप्पणियां