top of page

मंगेतर से वीडियो कॉल के बाद युवक ने की आत्महत्या, कारण बना रहस्य

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 6 मई
  • 2 मिनट पठन

ree

लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 22 वर्षीय मोहम्मद तारिक ने मंगेतर से वीडियो कॉल करने के कुछ ही देर बाद खुदकुशी कर ली। एल्डिको उपहार कॉलोनी में रहने वाले तारिक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।

तारिक, जो बलरामपुर के तुलसीपुर का रहने वाला था, सोमवार को फार्मेसी की पढ़ाई के लिए पीजीआई में रजिस्ट्रेशन कराने वाला था। तारिक बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का भतीजा था। बताया जा रहा है कि नवंबर 2023 में उसकी सगाई एक करीबी रिश्तेदार की बेटी से हुई थी, जो हैदराबाद में नौकरी करती है और वहीं अपने माता-पिता के साथ रहती है। दोनों के बीच अक्सर बात होती थी और रविवार की रात भी दोनों में लंबी बातचीत हुई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान ही किसी बात को लेकर तारिक ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और आत्मघाती कदम उठा लिया। जब परिजनों को इसकी भनक लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार में पसरा मातम, पिता का चलता है कॉलेज

तारिक के पिता सईद अनवर सिद्दीकी बलरामपुर में किसान डिग्री कॉलेज संचालित करते हैं और परिवार का अधिकांश समय वहीं बीतता है। तारिक छह भाई-बहनों में से एक था। बेटे की असामयिक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसके चाचा जमाल सिद्दीकी भी दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है और कॉल डिटेल्स व अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page